Ranchi News: रांची के मांडर से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां, ट्यूशन से लौट रही नाबालिग बच्ची के साथ आरोपी ने अंधेरे का फायदा उठाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद पूरा इलाके में सनसनी फैल गई है।
दरअसल, शाम में ट्यूशन पढ़कर लौट रही नाबालिग बच्ची के आरोपी ने सुनसान और अंधेरे का फायदा उठाकर इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। वहीं, पीड़िता ने घर के पहुंचने के बाद परिजनों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस के पास मामले की शिकायत दर्ज कराई गई।
वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस, आरोपी को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है। साथ ही आसपास के इलाकों में लगे CCTV फुटेज भी खंगाल रही है ।









