ChatGPT News: आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) दुनिभर में लोगों का दोस्त बन गया है। लेकिन, AI के जितने फायदे है, उतने ही उसके नुकसान भी है। खास कर 18 साल से कम उम्र वाले बच्चों और Teenagers को इसके नेगेटिव प्रभावों से बचाना महत्वपूर्ण है। इसी वजह से अमेरिकी AI कंपनी OpenAI ने ChatGPT में एक नया फीचर लॉन्च करने का घोषणा की है, जिसे ‘Age Prediction’ नाम दिया गया है। आइए जानते है उसके फीचर्स के बारे में…
बता दें, इस फीचर का उद्देश्य है कि, कोई Teenager या 18 वर्ष से कम उम्र के यूज़र को पहचानना, और देखना कि बच्चा AI का गलत इस्तेमाल ना करें। अगर इस उम्र का कोई बच्चा AI का इस्तेमाल कर रहा है तो, उनकी उम्र के मुताबिक सेफ्टी सेटिंग्स और कंटेंट एक्सपीरियंस लागू किया जा सके। इससे नाबालिग यूज़र्स को ज्यादा सुरक्षित माहौल मिल पाएगा, वहीं वें तय सुरक्षा सीमाओं के भीतर सभी टूल्स का Use कर सकेंगे।
ChatGPT का यह Age Prediction फीचर कैसे काम करेगा?
OpenAI के अनुसार, जो यूज़र Sign-up के समय अपनी उम्र 18 साल से कम बताते हैं, उनके लिए पहले से ही अतिरिक्त सुरक्षा उपाय दी जाएगी। लेकिन जो यूज़र उम्र की जानकारी स्पष्ट तौर से नहीं देते, उनके लिए अब नया Age Prediction मॉडल काम करेगा। यह मॉडल कई संकेतों के आधार पर यूज़र का उम्र का अंदाजा लगाएगा, जैसे अकाउंट कितना पुराना है, यूज़र की एक्टिविटी का समय, इस्तेमाल करने का पैटर्न और क्या कहीं उम्र से जुड़ी जानकारी दी गई है या नहीं।
अगर सिस्टम को अंदाजा लगता है कि कोई यूज़र 18 वर्ष से कम उम्र का है, तो उसके लिए कुछ संवेदनशील कंटेंट अपने-आप सीमित कर दिया जाएगा। इसमें ग्राफिक हिंसा,या खून-खराबे वाले विजुअल, खतरनाक वायरल चैलेंज, सेक्सुअल या हिंसक रोल-प्ले, सेल्फ-हार्म से जुड़े कंटेंट और बॉडी शेमिंग या अनहेल्दी डाइट को बढ़ावा देने वाले कंटेंट शामिल है।
पैरेंट्स को भी दिया जाएगा कंट्रोल
इसके साथ साथ OpenAI द्वारा पैरेंटल कंट्रोल्स को भी मजबूत किया गया है। पैरेंट्स को कंट्रोल मिलने से अब यह तय कर सकेंगे कि उनका बच्चा ChatGPT किस वक्त इस्तेमाल कर सकता है, यानी ‘क्वाइट ऑवर्स’ सेट किए जा सकेंगे। इसके अतिरिक्त, मेमोरी और मॉडल ट्रेनिंग जैसे फीचर्स को भी कंट्रोल करने का विकल्प भी दिया जाएगा। अगर सिस्टम को किसी टीन यूज़र में गंभीर मानसिक परेशानी के संकेत मिलते हैं, तो पैरेंट्स को इसका नोटिफिकेशन आ जाएगा।
कंपनी के मुताबिक, यह Age Prediction मॉडल समय के साथ और ज्यादा बेहतर बनाया जाएगा। शुरुआती इस्तेमाल से मिलने वाले सुझाव के आधार पर इसमें सुधार किया जाएगा। वहीं, अगर किसी एडल्ट को गलती से टीन सेफ्टी मोड में डाल दिया जाता है, तो वह अपनी उम्र वेरिफाई करवाकर फुल एक्सेस वापस पा सकता है। इसके लिए एक सुरक्षित पहचान सत्यापन प्रक्रिया के जरिए सेल्फी अपलोड करनी पड़ेगी। यूज़र अपने अकाउंट की स्थिति Settings > Account में जाकर चेक कर सकते हैं।













