Dhanbad News: धनबाद की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहा है। बता दें, धनबाद के बीएसएस महिला कालेज का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जहां, एक छात्राएं मोबाइल देखकर परीक्षा लिखती नजर आ रही है। वहीं, किसी ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया। जो अब खूब वायरल हो रहा है।
आल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन-(आइसा) को कुछ छात्राओं ने इसको लेकर शिकायत की। जिसके बाद आइसा की जिला कमेटी के सदस्यों ने प्राचार्य सहित अन्य शिक्षकों से बात की। पर कालेज की प्राचार्य ने इस बात गलत बताया।
Dhanbad News: आइसा से जुड़ी छात्राओं के अनुसार, कालेज के कुछ शिक्षकों ने मामले को लेकर उन पर दबाव भी बनाया। साक्ष्य के लिए उन्होंने इसका वीडियो बना लिया। बाद में उन सबने बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय की DSW डॉ. पुष्पा कुमारी से मुलाकात कर इस मामले की शिकायत की। और कहा कि, इसके खिलाफ अगर जल्द कोई कार्रवाई नहीं की गई तो वह सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे।
कालेज ने 28 से 30 तक प्री-बोर्ड परीक्षा की जारी की नोटिस
Dhanbad News: वहीं, बीएसएस कालेज ने 12वीं की फाइनल प्री-बोर्ड परीक्षा को लेकर नोटिस जारी किया है। जिसमें 28 से 30 जनवरी को आयोजित होने वाली परीक्षा की सूचना दी गई है। पहली पाली में दिन में 11 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर एक से तीन बजे तक ली जाएगी प्री-बोर्ड की परीक्षा।
Read more- दावोस जा रहे Donald Trump के विमान की वॉशिंगटन में Emergency Landing, जानिए क्या है वजह












