Jharkhand News: गुमला जिले के चैनपुर थाना परिसर में बुधवार को अचानक हलचल मच गई, जब एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। इस अप्रत्याशित कार्रवाई से न सिर्फ थाना परिसर, बल्कि पूरे पुलिस महकमे में चर्चा तेज हो गई।
Jharkhand News: कुछ दिनों पहले ही थाना प्रभारी के रुप में हुई थी नियुक्ति
जानकारी के मुताबिक, एक स्थानीय व्यक्ति ने एसीबी से शिकायत की थी कि उसके मामले में सहयोग के बदले थाना प्रभारी की ओर से अवैध राशि की मांग की जा रही है। शिकायत की गोपनीय जांच और सत्यापन के बाद एसीबी ने पूरी रणनीति के साथ जाल बिछाया। तय योजना के तहत जैसे ही कथित रिश्वत ली गई, टीम ने मौके पर पहुंचकर थाना प्रभारी शैलेश कुमार को हिरासत में ले लिया।
गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम आरोपी अधिकारी को अपने साथ रांची ले गई, जहां उनसे पूरे मामले को लेकर विस्तृत पूछताछ की जाएगी। इसके बाद कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी।












