Jharkhand News: झारखंड के चाईबासा से बड़ी खबर सामने आई है। जहां, सारंडा जंगल में गुरुवार यानी आज सुबह सुरक्षाबलों और भाकपा नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुआ। बता दें, इस मुठभेड़ में दोनों के बीच काफी देर तक संघर्ष जा रहा। इस दौरान कई नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है। लेकिन फिलहाल इसकी कोई अधिकारिक सूचना नहीं है।
Jharkhand News: सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक, CRPF और झारखंड पुलिस को सूचना मिली थी कि, सारंडा में नक्सली मौजूद है। वहीं सूचना के आधार पर कोबरा, झारखंड जगुआर और जिला पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए टीम गठित किया और इस इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। नक्सलियों ने खुद को सुरक्षाबलों से घिरा पाया तो, अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी। वहीं सुरक्षाबलों के जबावी कार्रवाई में कई माओवादी ढेर हो गए।
Read more- Dhanbad News: पुराने विवाद को लेकर चली गोली, युवक की गई जान; जानिए क्या है मामला
Jharkhand News: मुठभेड़ को लेकर आईजी ने क्या कहा..
इस को लेकर आईजी (अभियान) माइकल राज एस ने बताया कि, मुठभेड़ के दौरान नक्सली जंगल और पहाड़ी इलाके फायदा उठाते वहां, भागने में कामयाब रहें। आगे बताया कि, पुलिस और नक्सलियों के बीच सुबह से ही मुठभेड़ जारी है।
Read more- Ranchi News: रांची में पहली बार AI तकनीक से गढ़ी गई मां सरस्वती की प्रतिमा












