डोमचांच (कोडरमा)। थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्लाॅक रोड स्थित पाॅवर सब स्टेशन परिसर में बुधवार को फीडर में शाॅर्ट सर्किट होने से आग लग गई एवं आग धीरे-धीरे भयावह रूप धारण कर ली, जिससे परिसर में रखे लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया।
घटना दोपहर 1 बजे की बताई गई है। इस घटना में लगभग 3 लाख रुपये का नुकसान हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार शिवसागर फीडर में शाॅर्ट सर्किट से जब चिंगारी निकली तो चिंगारी से जमीन के पत्तों में आग लग गई। आग धीरे-धीरे परिसर में फैल गया। जिसके बाद वहां मौजूद कर्मियों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दिया। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
इस दौरान परिसर में रखे वीसीवी, करेंट ट्रांसफार्मर, 11 हजार और 33 हजार वाला लाइटिंग रेस्टर, मीटर आदि सामाग्री जलकर खाक हो गयी। घटना को लेकर विद्युत कर्मियों ने लगभग तीन लाख के सामानों की क्षति होने की बात कही है।






