झुमरीतिलैया (कोडरमा)। नाबालिक से छेड़छाड़ के मामले में मृतक नरेश यादव उर्फ बाबू यादव की पत्नी मालती देवी ने तिलैया थाने में आवेदन दिया है। दिए गए आवेदन में उनके द्वारा दूसरे पक्ष के लगभग एक दर्जन लोगों के ऊपर झूठे तरीके से उनके पति को फंसाने का आरोप लगाया गया है। महिला ने बताया है कि दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा दुर्भावना से ग्रषित होकर गलत आरोप लगाया गया है और मेरे पति के छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है।
मृतक के परिजनों के द्वारा खबर लिखे जाने समय एन एच 31 को जाम करने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर पुलिस को नाबालिक बच्ची का मेडिकल रिपोर्ट आने का इन्तेजार है, जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।






