मरकच्चो (कोडरमा)। कोडरमा विधायक डाॅ. नीरा यादव ने बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के दो पुलों की आधारशिला रखी। बताते चलें कि साढ़े छः करोड़ की लागत से बनने वाले दो पुलों जिसमे मध्य पंचायत मरकच्चो पाण्डेयडीह में पंचखेरो नदी में साढ़े तीन करोड़ की लागत से बनने वाले पूल तथा सुदूरवर्ती डगरनवा पंचायत के टेपरा नदी में तीन करोड़ की लागत से बनने वाली पूल शामिल है।
उक्त दोनों पुलों का निर्माण मेसेर्स रामचंद्र यादव कंस्ट्रक्शन कम्पनी द्वारा किया जाएगा। वहीं पंचखेरो नदी में बनने वाले पूल से मरकच्चो मध्य पंचायत का पपलो पंचयात से सीधे जुड़ाव के साथ साथ गिरिडीह जाने वाली मुख्य मार्ग से भी जुड़ाव हो जाएगा। वहीं टेपरा नदी में पूल बन जाने से सुदूरवर्ती असनातरी झांवातरी आदि गांवो के भी लोगों को आवागामन मे बहुत आसानी होगी। पहले बरसात के दिनों में टेपरा नदी में पानी आने के बाद उक्त गांव के लोगों का पंचायत मुख्यालय डगरनवा से जुड़ाव कट जाता था अब इस पूल के बन जाने से सुदूरवर्ती गांवो के लोगों को काफी सुविधाएं मिलेंगी।
मौके पर भाजपा जिला महामंत्री विजय यादव, धानेश्वर यादव, रामचंद्र यादव, रामलाल यादव, सदानंद कुशवाहा, अर्जुन यादव, जगरनाथ कुशवाहा, जितेंद्र यादव, पवन सिंह आदि मौजूद थे।






