झुमरीतिलैया (कोडरमा)। तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगोत्री अपार्टमेंट में बैंक आॅफ इंडिया के दो कर्मचारियों के फ्लैट में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना अपार्टमेंट के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वहीं पीड़ित परिवार की मां वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि उनका बेटा और बहू बच्चों के साथ वेल्लोर गए थे। वह खुद अपने पैतृक गांव पहाड़पुर गई हुई थीं, तभी मंगलवार को बेटे के कहने पर जब वह फ्लैट पहुंचीं तो कमरे का सामान बिखरा मिला। वहीं उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए काफी जेवरात बनवाए थे, अलमारी से सभी जेवरात गायब थे।
वहीं पीड़िता ने बताया कि मैं सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी हूं। चोरों ने करीब 12 लाख के जेवरात और 1 लाख रुपए नगद चुरा लिए। इधर फ्लैट में रहने वाले अमित कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से यह ज्ञात हुआ है कि यह घटना सोमवार दोपहर की है। वहीं उन्होंने बताया कि जिस फ्लैट में चोरी हुई है, वे उस फ्लैट के ठीक बगल वाले फ्लैट में रहते हैं। शाम को जब दूध वाला आया तो उसने देखा कि घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। उसने यह बात फ्लैट के अन्य लोगों को बताई। इसके बाद फ्लैट मालिक को इसकी सूचना दी गई।
वहीं उन्होंने कहा कि महज 10 मिनट में दिया गया घटना को अंजाम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर सोमवार को दोपहर 12 बजकर 9 मिनट पर दोनों फ्लैट में घुसे और महज 10 मिनट के अंदर 12 बजकर 19 मिनट में चोरी की घटना को अंजाम देकर रफूचक्कर हो गए। इधर घटना की सूचना मिलते ही तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं। वहीं उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है।






