पलामू।पलामू जिले के चैनपुर प्रखंड के नेउरा में शुक्रवार दोपहर वक्फ बिल के खिलाफ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विरोध जुलूस निकाला और केन्द्र सरकार का पुतला फूंका। जुमे की नमाज के बाद चैनपुर के जिला परिषद सदस्य फजायल अहमद के नेतृत्व में काफी संख्या में आसपास के मुस्लिम समुदाय के लोग हाथों में तख्तियां लेकर सड़क पर उतरे एवं जमकर प्रदर्शन किया।
मौके पर जिला परिषद सदस्य फजायल अहमद ने कहा कि सरकार के जरिेये मुस्लिम समुदाय की जमीन को हड़प कर पूंजीपतियों के देने की सोची समझी साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि हम इस बिल को स्वीकार नहीं करेंगे। मुस्लिम समुदाय के लोग सड़क से लेकर न्यायालय तक लड़ाई लड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि इसके समर्थन में नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू, चिराग पासवान, जयंत चौधरी एवं जीतन राम मांझी की पार्टी जो खुद को मुस्लिम के हमदर्द बताती है। वोट मुसलमानों से लेती है और मुसलमानों के खिलाफ इस बिल का समर्थन करती है। इन नेताओं का दोहरा चरित्र को दर्शाया है। आने वाले वक्त में मुस्लिम समुदाय इन जैसे नेताओं को भी सबक सिखाएगी।
मौके पर नेउरा अंजुमन इस्लाम कम्युनिटी के सदर अब्दुल मोतलिब ने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार सिर्फ मुसलमान को परेशान करने के लिए कानून लाई है, ताकि वह मुसलमान की जमीन को छीन कर अपनी पूंजीपति दोस्तों को दे सके। इसका मकसद सिर्फ मुसलमान को कमजोर करने की नीयत से है। हम इसे हरगिज बर्दाश्त नहीं करेंगे।
मौके नेउरा जामा मस्जिद के इमाम इम्तियाज कादरी मौलाना शौकत अली, अयूब अंसारी, लुकमान अंसारी, कासिम अंसारी, अब्दुल गफ्फार, सद्दाम अंसारी, मुख्तार अंसारी, अब्दुल रऊफ, डॉ रईस, जमीर अंसारी, सोहेल अंसारी, ताज अंसारी, जहुर अंसारी, आफताब अंसारी, कौशर अंसारी, ताजुल अंसारी, फखरुद्दीन अंसारी, तैयब अंसारी, शाहिद आसपास के काफी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लिए बांधकर विरोध मार्च निकले।






