कश्मिर घाटी के कई हिस्सों में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए. बता दें जान-माल के नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं है. वहीं अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर घाटी के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. लेकिन जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. आगे बताया कि 5.8 तीव्रता के भूकंप का केंद्र पाकिस्तान में था और यह जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई पर आया था.
जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए है. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गयी. फिलहाल भूकंप से किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. भूकंप का केंद्र रावलपिंडी से 60 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में जमीन के 12 किलोमीटर नीचे स्थित था. भूकंप पंजाब के अटक, चकवाल और मियांवाली जिलों और आस-पास के इलाकों में भी महसूस किए गए.










