नेपाल के बीरगंज में दो समुदायों के बीच भड़की सांप्रदायिक हिंसा के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई है. नेपाल सरकार ने जिले में कर्फ्यू लगा दिया है और भारत ने रक्सौल-बीरगंज क्षेत्र की सीमा को सील कर दिया है.
बता दें बीरगंज में दो समुदायों के बीच झड़प हो गई, जिसके बाद स्थिति को काबू में रखने के लिए नेपाल सरकार ने कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया. वहीं, भारत ने इस स्थिति को देखते हुए रक्सौल और बीरगंज के बीच की सीमा को सील कर दिया है. इससे कई लोग, जो रक्सौल से नेपाल जाने की कोशिश कर रहे थे, फंस गए हैं. दरअसल, नेपाल के बीरगंज महानगरपालिका के छपकैया में इक धार्मिक शोभायात्रा निकाली गई थी, इसी दौरान भीड़ पर पथराव शुरु हो गया. जिसके बाद माहौल बिगड़ गया और कई लोग घायल हो गए. वहीं, लोग खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे, जिसके बाद स्थिति और भी खराब हो गई थी. इस घटना में महिलाओं बच्चों और राहगीरों समेत करीब 50 लोग घायल हो गए है.
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हिंसा पर भारत सरकार की भी कड़ी नजर है, खासकर बिहार राज्य में पूर्वी चंपारण जिले में. यह क्षेत्र भारत-नेपाल सीमा पर स्थित है और यहां की स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है.










