Jharkhand: डीएवी स्कूल, निरसा में री-एडमिशन व फीस वृद्धि के खिलाफ अभिभावकों का अनिश्चितकालीन धरना रविवार को लगातार 13वें दिन भी जारी रहा। अभिभावक स्कूल प्रबंधन की नीतियों का विरोध कर रहे हैं और साफ शब्दों में कहा है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन द्वारा जबरन री-एडमिशन की प्रक्रिया थोपना और फीस में मनमानी बढ़ोतरी करना अस्वीकार्य है। उन्होंने आरोप लगाया कि इससे मध्यम वर्गीय परिवारों पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है।
शनिवार को अभिभावकों के धरना स्थल पर झारखंड राज्य अभिभावक संघ के अध्यक्ष पप्पू सिंह और महासचिव मनोज मिश्रा पहुंचे। उन्होंने अभिभावकों को समर्थन का भरोसा दिलाते हुए कहा कि संघ इस लड़ाई में पूरी मजबूती से उनके साथ खड़ा है और हर स्तर पर सहयोग करेगा।
इस बीच, संघ के पदाधिकारियों ने जिला शिक्षा अधीक्षक से भी मुलाकात की और पूरे मामले से अवगत कराते हुए आवश्यक कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि अभिभावकों की मांगें जायज़ हैं और इस पर सरकार एवं शिक्षा विभाग को गंभीरता से विचार करना चाहिए।
धरना स्थल पर बड़ी संख्या में अभिभावक लगातार जुटे हुए हैं और यह साफ संकेत दे रहे हैं कि जब तक स्कूल प्रबंधन समाधान नहीं निकालता, तब तक उनका संघर्ष यूं ही जारी रहेगा।






