Dhanbad: कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकी हमले के खिलाफ श्यामडीह स्थित नूरी मस्जिद में शुक्रवार को मुस्लिम भाइयों ने काले बिल्ले लगाकर जुम्मे की नमाज अदा की। इस दौरान देश में अमन और शांति की दुआ मांगी गई। नमाज के बाद मस्जिद कमेटी के सदर इसराइल अंसारी और उप-सदर सहिद अंसारी ने बताया कि यह हमला बेहद निंदनीय है और इसकी कड़ी भर्त्सना की गई है।
कमेटी के सदस्यों ने कहा कि जो लोग इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते हैं, वे इंसानियत के दुश्मन हैं और उनका यह कृत्य शर्मनाक है। नूरी मस्जिद कमेटी की ओर से हमले में मारे गए सभी निर्दोष लोगों की आत्मा की शांति के लिए विशेष दुआ की गई।
इस मौके पर जावेद अंसारी, कादिर अंसारी, उस्मान अंसारी, इस्माइल अंसारी, सलीम अंसारी समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे। सभी ने एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ अपना विरोध जताया और देश में भाईचारे और शांति की कामना की।






