जमाताड़ा :शनिवार को रानीडीह में झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना का शिलान्यास किया गया। डॉ. अंसारी ने रानीडीह में गुंदलीपहाड़ी सड़क का शिलान्यास किया तथा अन्य 10 महत्वपूर्ण सड़कों का ऑनलाइन शिलान्यास कर सौगात दी। बता दें कि इस सड़कों कि मांग वर्षों से की जा रही थी।
इन सड़कों का किया गया शिलान्यास:
1. करमाटांड़ पी०डब्ल्यू०डी० रोड से देवलबाड़ी मोड़ पाबिया भाया आर०आर०बी० कैम्प झिलुवा उदयपुर तक (8.300 किमी)
2. पिंडारी से खूंटबांध तक (3.200 किमी)
3. मंझलाडीह से अहारडीह तक (2.700 किमी)
4. ईरिकिया से सकलपुर तक (2.500 किमी)
5. भैयाडीह से शिवपुर तक (1.800 किमी)
6. दुलाडीह से तिलाबानी तक (4.700 किमी)
7. मिरगा से पातारडीह तक (0.900 किमी)
8. पोस्ता से ढाबाटांड़ तक (1.675 किमी)
9. तरणी से सुखजोड़ा तक (3.100 किमी)
10. गुंदलीपहाड़ी से पर्वतपुर तक (2.300 किमी)
11. श्यामपुर से सिलदाहा तक (1.000 किमी)
भाजपा के तंज का जवाब मैं अपने काम से दूंगा- मंत्री इरफान अंसारी
इस दौरान मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा “मैंने अपने पूरे राजनीतिक जीवन में कभी जात-पात का भेदभाव नहीं किया। मैंने हर समुदाय के लोगों को बराबर सम्मान दिया और उनके विकास के लिए हर संभव प्रयास किया है। यही वजह है कि आज जामताड़ा में विकास की गंगा बह रही है।” आगे उन्होंने कहा कि जब-जब भाजपा ने मुझ पर तंज कसा है, तब-तब मैंने इतिहास रचा है। उनके हर वार ने मुझे और मजबूत किया है, हर साजिश ने मेरी ताकत बढ़ाई है। मैं तंज सुनकर टूटने वालों में नहीं हूं, मैं तंज को पत्थर बनाकर उस पर अपना विकास का महल खड़ा करता हूं। भाजपा को मेरी लोकप्रियता से डर लगता है, इसलिए मेरे खिलाफ झूठ फैलाते हैं, अफवाहें उड़ाते हैं। लेकिन जनता जानती है — कौन उनके साथ है और कौन सिर्फ कुर्सी के लिए राजनीति करता है। मैंने जात-पात नहीं देखी, धर्म नहीं देखा — मैंने सिर्फ जनता को देखा है, जनता के आंसुओं को देखा है। आज जामताड़ा में विकास बोलता है, हर सड़क, हर अस्पताल, हर स्कूल मेरी मेहनत की गवाही देता है। भाजपा वाले तंज कसते रहें, मैं हर तंज का जवाब सड़क बनाकर, स्कूल खोलकर, अस्पताल बनाकर दूंगा। मेरी राजनीति का नाम है सेवा, मेरा मकसद है सबका सम्मान, सबका विकास!”
कार्यक्रम में जियाउल हक टार्जन जी, मुखिया रविंदर मुर्मू, मुखिया जोसेफ हेम्ब्रम, जलधार मरांडी, उज्ज्वल मंडल, रघु गोस्वामी, संजीत हेम्ब्रम, प्रेस सलाहकार निशापति हांसदा, सिद्धेश्वर मुर्मू, शबीरबल अंसारी, ठाकुर बासकी, किशन महतो, बबलू टुडू, अलीम अंसारी, इस्माइल अंसारी सहित बड़ी संख्या में अन्य सम्मानित जन प्रतिनिधि और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।






