सिंदरी: भाकपा माले के बैनर तले आयोजित कैंडल मार्च शनिवार की शाम शहरपुरा बाजार में कोपरेटिव मोड़ से सूर्यदेव सिंह चौक तक निकाली गई। इस अवसर पर एक मिनट का मौन रख कर पहलगांव में शहीद हुए पर्यटकों एवं शैयद आदिल साह को नम्र श्रध्दांजलि अर्पित किया गया।
आतंकवादियों को मिलनी चाहिए कड़ी से कड़ी सजा
वक्ताओं ने केन्द्र सरकार को सलाह देते हुए कहा कि पहलगांव में बेगुनाहों पर बर्रबर्ता पूर्ण रवैया अपनाने वाले आतंकवादियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलना चाहिए। सुरक्षा में चूक की जिम्मेदारी केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि पहलगाम में गिरे खून से चुनावी रोटी नही सेकी जाए और सांप्रदायिक तनाव पैदा करानेवाले भाजपा पर न्यायालय लगाम लगाये।
कैंडल मार्च में भाकपा माले राज्य सदस्य सुरेश प्रसाद, राजीव मुखर्जी, छोटन चटर्जी, जीतू सिंह, प्रकाश महतो, सहदेव सिंह, राजू पांडे, अमर सिंह, बिरींची महतो, मधु दास, दशरथ ठाकुर, पूरन सिंह, सुभाष हाँसदा, शुभम सिंह, गोपाल महतो, राजेश मुखर्जी, अमित सिंह, जगतु महतो, श्रवण महतो, मदन प्रसाद, गंगाधर कर्मकार, भगत सिंह, नेहाल कुमार, सुमित कुमार, शुभम कुमार, शेट्टी चौधरी, सौरभ महतो, सूर्या कुमार, विजय राम, चंद्रमुकेश, दीपक राम, राजकुमार, विपुल वाल्मिकी उपस्थित थे।






