कोडरमा: झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने आज कोडरमा सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। मंत्री इरफान अंसारी यह औचक निरीक्षण अस्पताल परिसर में चर्चा का विषय बन गया। ऐसा इस लिए क्योंकि मंत्री ने बिना किसी पूर्व सूचना के अस्पताल का कोना-कोना घूमकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मरीजों से सीधे बातचीत कर उनकी तकलीफों को समझा और इलाज की गुणवत्ता की खुद तसदीक की।
इस दौरान सबसे चौंकाने वाला पल तब आया जब मंत्री ने एप्रोन पहनकर खुद ऑपरेशन थिएटर में प्रवेश किया और डॉक्टरों की टीम के साथ मिलकर सर्जिकल प्रक्रिया में सहयोग दिया। इस दौरान डॉ. अंसारी ने सख्त लहजे में कहा की स्वास्थ्य व्यवस्था से किसी भी प्रकार की लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं होगी। हमारा लक्ष्य है कि हर मरीज को जिले में ही बेहतरीन इलाज मिले और रेफर की मजबूरी खत्म हो।उन्होंने मेडिकल स्टोर का भी निरीक्षण कर दवाइयों की उपलब्धता की जांच की और आश्वस्त हुए कि अस्पताल में सभी जरूरी दवाएँ भरपूर मात्रा में उपलब्ध हैं। मौके पर कोडरमा उपायुक्त भी उपस्थित रहीं और मंत्री के साथ पूरे अस्पताल का गहन निरीक्षण किया।






