KhabarMantra:सोमवार को राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाईटअंस के बिच एक बहुत ही शानदार मैच देखने को मिला . ये मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया था. जहां राजस्थान रॉयल्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गुजरात टाईटअंस को 8 विकेट से हराया.
Powered by myUpchar
राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीत के पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया और गुजरात को पहले बल्लेबाज़ी करने का मौका दिया. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी गुजरात की शुरुआत अच्छी रही. शुभमन गिल ने साईं सुदर्शन के साथ मिलकर 93 रनों की साझेदारी की , फीर सुदर्शन के आउट होने के बाद गिल ने जोस बटलर के साथ मोर्चा संभाला. दोनों ने 74 रनों की साझेदारी की. जोस 26 गेंदों में 50 बना के नाबाद रहे . गुजरात ने राजस्थान के सामने 210 रन का लक्ष्य रखा.
Powered by myUpchar

लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने दमदार शुरुआत की. सूर्यवंशी और जैसवाल ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 166 रनों की साझेदारी की. जिसमे वैभव सूर्यवंशी ने 38 गेंदों में 101 रनों की एतिहासिक पारी खेली. वहीं जैसवाल ने भी 40 गेंदों में नाबाद 70 रन बनाए. कप्तान पराग 15 गेंदों में नाबाद 32 रन बनाके नाबाद लौटे. गुजरात के दिए लक्ष्य को राजस्थान ने केवल 15.5 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर आसानी से चेज़ कर लिया.
गुजरात हार के बाद पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर आ गई है, और राजस्थान की वैभव सूर्यवंशी की एतिहासिक पारी के बदौलत शानदार जीत के बाद प्लेऑफ़ की उम्मीदें बरक़रार है.