झारखण्ड में तेज़ धुप से लोगों को मिलेगी राहत. इतने दिन की गर्मी के बाद झारखण्ड के मौसम में अब बदलाव आ रहा है. मौसम विभाग ने बताया की झारखण्ड में अगले कुछ दिनों तक तेज़ हवाओं के साथ बारिश के आसार है. उनके अनुसार इसके साथ वज्प्रत और गरज की भी सम्भावना है.
बीते दिन गर्मी के कारण लोगो का बुरा हाल था, और राज्य में कितनी जगह पर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस भी दर्ज किया गया है, और उसके बाद मौसम ने एक दम से रुख बदल लिया और मौसम एक दम ठंडा हो गया है. तीन मई तक मौसम ऐसा ही ठंडा बना रहेगा .
मौसम विभाग ने बातया की बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के कारण झारखण्ड में यह बदलाव देखने को मिल रहा है. और सम्भावना है की ऐसा मौसम कई दिनों तक बना रहेगा .
मौसम विभाग ने बताया है की झारखण्ड में 30 अप्रैल से तीन मई तक कई जिलो में तेज़ हवा, मेघ गर्जन , वज्रपात और बारिश की संभावना बन रही है और इसके चलते पूरे राज्य में येलो अलर्ट जारी भी किया है. राज्य में कई हिस्सों में हलकी हलकी बारिश भी हुई है, सिमडेगा में 5 मिमी वही पूर्वी सिंगभूम में चाकुलिया में सबसे ज्यादा 52.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है.
तापमान की बात की जाये तो, मंगलवार को सबसे ज्यादा तापमान पलामू के मेदिनगर में 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहा , और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री दर्ज किया गया.






