Dhanbad: बीते गुरुवार को पुटकी भागा लिंक रोड में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में भागाबांध निवासी विक्की ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस घटना के बाद शुक्रवार को परिजन और ग्रामीणों ने धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग को करीब आठ घंटे तक जाम कर दिया। देर रात सांसद ढुलू महतो के मौके पर पहुंचने और बातचीत के बाद जाम समाप्त हुआ।
मृतक की पत्नी को सौंपा 5 लाख का चेक
जिसके बाद आज सांसद ढुलू महतो ने मृतक विक्की ठाकुर की पत्नी राखी देवी को 5 लाख रुपये का चेक सौंपा, जो कि सुग्रीव ट्रांसपोर्ट के मालिक शिव कुमार यादव द्वारा दिया गया। इसके अतिरिक्त सांसद ने अपने निजी कोष से 50 हजार रुपये की सहायता राशि नगद प्रदान की। इसके साथ ही सांसद महतो ने आगे सहायता के रूप में आश्वासन दिया कि मृतक के पुत्र को डीएवी स्कूल में शिक्षा दिलाई जाएगी। पत्नी को ईगलदीप कंपनी में नौकरी उपलब्ध करवाई जाएगी औऱ आपदा राहत कोष से 2.70 लाख रुपये दिलाए जाएंगे, और इंश्योरेंस क्लेम की राशि दिलाने में भी मदद की जाएगी।
इस मौके पर सुग्रीव ट्रांसपोर्ट के मालिक शिव कुमार यादव, स्थानीय जनप्रतिनिधि, मृतक के परिजन और अन्य ग्रामीण उपस्थित थे। बता दें कि मृतक की पत्नी ने दुर्घटना के लिए जिम्मेदार हाईवे ड्राइवर के खिलाफ थाना में आवेदन दिया, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला संख्या 37/2025 दर्ज कर लिया है।






