KhabarMantra: रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर 3 मई 2025 को एक बड़ा हादसा टल गया. एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX 1103 दिल्ली जाने के लिए तैयार थी, लेकिन उड़ान से पहले ही क्रू मेंबर ने देखा कि विमान का इमरजेंसी गेट हल्का खुला हुआ था. दोपहर 1:55 बजे जब विमान टेक-ऑफ के लिए तैयार था, तभी क्रू मेंबर ने इस गड़बड़ी को नोटिस किया. तुरंत इसकी सूचना पायलट को दी गई, और उड़ान भरने से पहले ही विमान को ग्राउंडेड कर दिया गया. एयरपोर्ट के तकनीकी विभाग ने तुरंत जांच शुरू की.
Powered by myUpchar
यात्रियों को हुई परेशानी
Powered by myUpchar
बताया जा रहा है की विमान में 170 यात्री सवार थे, जिन्हें इस घटना के कारण कुछ घंटों तक इंतजार करना पड़ा. तकनीकी जांच के बाद, SOP के तहत विमान में यात्रियों की संख्या कम कर दी गई और विमान ने 105 यात्रियों के साथ रांची एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरी. बाकि बचे यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से दिल्ली भेजा गया.
इमरजेंसी गेट कैसे खुला?
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि इमरजेंसी गेट कैसे खुला और किसने खोला. एयर इंडिया एक्सप्रेस के अधिकारियों ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. किसी को भी कोई नुकसान नहीं हुआ है , हालांकि,यह घटना एक बड़े हादसे में बदल सकती थी, लेकिन समय रहते इसे टाल दिया गया.