Dhanbad: बरोरा और मधुबन थाना सीमा पर स्थित मुराईडीह व फुलारीटांड कोलियरी में कोल माफिया के गुर्गों ने BCCL के मैनेजर और एक अन्य अधिकारी पर सरेआम हमला कर दिया। इस घटना से आक्रोशित अधिकारियों ने मधुबन थाना में एफआईआर दर्ज करवाई है और हमलावरों की पहचान कर कार्रवाई की मांग की है।
प्रबंधन की ओर से बैठक कर जिला प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने की मांग की गई। साथ ही अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए त्वरित कार्रवाई करते हुए माइंस में अनधिकृत प्रवेश के सभी रास्तों और मुहानों की भारी मशीनों के माध्यम से भराई की गई। इस अभियान में परियोजना पदाधिकारी काजल सरकार, मधुबन थाना के एसआई एन.के. लकड़ा और CISF की टीम मौजूद रही।
सूत्रों के अनुसार, हमले के पीछे कुख्यात कोल माफिया सरगना ‘सुल्तान’ का नेटवर्क बताया जा रहा है, जिसकी पकड़ झारखंड से लेकर बिहार और यूपी तक है। वहीं बरोरा थाना क्षेत्र के बरवाबेड़ा जंगल में अवैध कोल डिपो भी संचालित होने की बात सामने आई है, जिसमें सफेदपोशों की संलिप्तता भी बताई जा रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासनिक सेटिंग के कारण यह गोरखधंधा खुलेआम जारी है, जिसे सिर्फ सघन छापेमारी और निष्पक्ष जांच से ही उजागर किया जा सकता है।






