KhabarMantra:आईपीएल का 53वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच 4 मई को कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डन में खेला जायेगा. दोनों ही टीमों का लाइनअप मजबूत है. अगर इस सीजन के मुकाबलों की बात करे तो कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 10 में से चार मैच जीते हैं और 5 मैच में हार कर प्वाइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है, जबकि राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 11 में से केवल तीन मैच ही जीते हैं और इस वक़्त प्वाइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर है. जब पिछली बार दोनों टीमों का आमना- सामना हुआ था तो राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 151 रन बनाए थे और इसका पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 विकेट से इस मैच को जीत लिया था. अब तक आईपीएल इतिहास में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच 31 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें से राजस्थान रॉयल्स 14 बार जीती है और कोलकाता नाइट राइडर्स 15 बार. वहीँ दो मुकाबले बेनतीजा रहे. आईए जानते हैं इस मैच के लिए पिच रिपोर्ट और दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 क्या है.
Powered by myUpchar
ईडन गार्डन की पिच ज्यादातर बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है जिसमें अच्छी उछाल और गति होती है. सतह आमतौर पर सपाट होती है और गेंद में उछाल सही होती है, जो इसे स्ट्रोक खेलने के लिए बहुत अनुकूल बनाती है. यहां पर टी20 फॉर्मेट में रनों का अंबार देखने को मिलता है जहां बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए लक्ष्य को हासिल करना आसान रहा है. ऐसे में सपाट पिच को देखते हुए टीमें बाद में बल्लेबाजी करना पसंद करती है.
Powered by myUpchar
यहाँ राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन के बारे में जानकारी है:
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन : यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा ,रियान पराग(कप्तान) , शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), जोफ्रा आर्चर , महीश थीक्षाना, आकाश माधवल, फज़लहक फारुकी .
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), अंग्क्रिश रघुवंशी, अजिंक्य रहाणे(कप्तान), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नारेन, वरुण चक्रवर्ती ,हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय.