धनबाद: बृंदावनपुर पंचायत के बंगाल-बिहार धौड़ा गांव के ग्रामीण इन दिनों ईसीएल (ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन के रवैए से बेहद नाराज़ हैं। ईसीएल द्वारा गांव के मुख्य मार्ग को जेसीबी मशीन से काट दिए जाने के खिलाफ शनिवार को पंचायत समिति सदस्य रंजन मिश्रा के नेतृत्व में ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बीडीओ मधु कुमारी को ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों ने कहा कि यह रास्ता बंगाल और बिहार के लोगों के आवागमन का मुख्य मार्ग है, जिसे करीब तीन महीने पहले प्रशासन और ईसीएल के द्वारा जेसीबी चलवाकर काट दिया गया था। इसके चलते न तो कोई छोटी-बड़ी गाड़ी निकल सकती है और न ही आपात स्थिति में एंबुलेंस जा सकती है। इस स्थिति से गांव के लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, खासकर शादी-विवाह जैसे आयोजनों के समय।
पंचायत समिति सदस्य रंजन मिश्रा ने कहा, “ईसीएल का रवैया शुरू से तानाशाही रहा है, जिससे हजारों की आबादी को भारी संकट झेलना पड़ रहा है। ग्रामीणों की ओर से बीडीओ को ज्ञापन सौंप कर जल्द से जल्द समाधान की मांग की गई है।” इस पर बीडीओ मधु कुमारी ने आश्वासन दिया कि ईसीएल प्रबंधन से वार्ता कर इस समस्या का समाधान निकाला जाएगा और लोगों की परेशानियां जल्द दूर होंगी।






