KhabarMantra: शेयर बाजार में आज यानी 22 मई 2025 को बड़ी गिरावट देखी गई. BSE सेंसेक्स 728 अंक फिसलकर 80,878 पर आ गया, जबकि निफ्टी 182 अंक नीचे 24,630 पर ट्रेड कर रहा है. बता दें पिछले तीन दिनों से गिरावट के बाद कल के कारोबार सत्र ने उछाल के साथ निवेशकों के बीच नई उम्मीद जगाई थी, लेकिन आज फिर से बाजार धराशय हो गया. सेंसेक्स और निफ्टी के गिरानट का मुख्य कारण अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट है.
गिरावट का कारण
शेयर बाजार में गिरावट का कारण वैश्विक बाजारों में बिकवाली का रुख और अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट बताया जा रहा है. दरअसल, अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट का कारण US बॉन्ड यील्ड में तेजी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के टैक्स कट बिल है. जिसके कारण डॉलर का इंडेक्स 1.91% गिरकर 41,860.44 पर आ गया, जबकि एसएंडपी 500, 1.61% गिरकर 5,844.61 पर बंद हुआ. इसका असर एशियाई बाजारों में देखने के मिल रहा है.
Read more: आज का दिन रहेगा खास: जानिए किन राशियों को मिलेगी सफलता
इन शेयरों पर असर
इस गिरावट से कई शेयर जैसे, टेक महिंद्रा, पावरग्रिड, एचसीएल टेक, Infosys में भारी गिरावट देखी गई. टेक महिंद्रा का शेयर 2.50% नीचे लुढ़क गया, जबकि पावरग्रिड का शेयर 2.14% फिसला, वहीं, HCL Tech और Infosys शेयर 2% गिरा.
विशेषज्ञों की राय
विशेषज्ञों का कहना है कि जब तक निफ्टी 24,400 के स्तर से ऊपर बना रहेगा, बाजार का शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव बना रहेगा.कहा जा रहा है कि, निवेशकों को हाल की गिरावट पर ज्यादा प्रतिक्रिया नहीं करनी चाहिए और साफ संकेतों का इंतजार करना चाहिए.
Read more: रांची में RTE अधिनियम के अंतर्गत 672 छात्रों का चयन, लॉटरी प्रक्रिया संपन्न
निफ्टी की स्थिति
निफ्टी पिछले कारोबारी सत्र के रेंज के भीतर ही सीमित रहा, जिससे पता चलता है कि ट्रेडर स्पष्ट संकेत की प्रतीक्षा में साइडवेज बने हुए हैं. निफ्टी में 24,700 से नीचे की गिरावट बाजार में करेक्शन बढ़ा सकती है.











