Khabar Mantra: बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी जल्द ही हॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने जा रही हैं. वह सुपरनैचुरल एक्शन-थ्रिलर Holiguards में नजर आएंगी, जिसका निर्देशन ऑस्कर विजेता केविन स्पेसी कर रहे हैं. इस फिल्म में दिशा के साथ डॉल्फ लुंडग्रेन, टायरीस गिब्सन और ब्रायना हिल्डेब्रांड जैसे इंटरनेशनल कलाकार भी शामिल हैं.
दिशा पटानी का क्या रहेगा किरदार?
दिशा पटानी के रोल को ले के अभी ज्यादा कुछ पता नहीं चल पाया है, पर जितनी भी जानकारी मिली है उसके अनुसार वो एक योद्धा का किरदार निभाने वाली है . एक ऐसा योद्धा जो बहुत सारी शक्तियों से भरी हुई है. रिपोर्ट्स ये भी है की उनके कई एक्शन सीन्स है जो की काफी रोमांचक तरीके से देखने मिलेंगे.
Read more: फिल्म ”Ramayan” में रणबीर और यश का आमना-सामना नहीं! जानिए क्या है अनोखा ट्विस्ट
फिल्म की कहानी और निर्माण
फिल्म की शूटिंग मेक्सिको में हो रही है और यह Statiguards vs. Holiguards फ्रैंचाइज़ी का हिस्सा होगी. इस फिल्म का बजेट करीबन 10 मिलियन डॉलर बताया जा रहा है.साथ ही फिल्म के निर्देशक केविन स्पेसी भी इस फिल्म के ज़रिये 20 साल बाद वापसी कर रहे है. हाल ही में दिशा की सेट से एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिससे उनके हॉलीवुड डेब्यू को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है.
Read more: पटना में Corona का बढ़ता खतरा: 24 घंटे में 7 नए मामले, एक डॉ. भी संक्रमित
इससे पहले, दिशा ने जैकी चैन के साथ Kung Fu Yoga (2017) में भी काम किया था. वह जल्द ही Welcome to the Jungle में भी नजर आएंगी, जो 2025 में रिलीज़ होने वाली है.












