KhabarMantra: फिल्म हेरा फेरी 3 इन दिनों बहुत चर्चा में है. फिल्म को लेके कई बातें सामने आ रही है. जब फिल्म का अनाउंसमेंट हुआ था तब उसके कुछ ही दिन बाद ये खबर भी आ गई थी की परेश रावल इस फिल्म के भागीदार नहीं होंगे , जिसपे लोगों की अलग अलग प्रकिरिया देखने मिली. जानकारी ये भी आई थी की फिल्म हेरा फेरी 3 की टीम की ओर से परेश रावल पर लीगल नोटिस जारी किया गया है . जिसके बाद से फिल्म की चर्चाएं और बढ़ गई. परेश रावल का फिल्म का हिस्सा न होना बहित ही हैरानी वाली बात नज़र आई.
उसी बीच लोगों का ये भी कहना की शायद ये एक पीआर स्टंट हो सकता है. वहीँ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है की अक्षय कुमार और परेश रावल के बीच चल रहा विवाद ख़तम हो गया है और उन्होंने बात सुलझा ली है, और अब शायद वो वापिस आ सकते है.
Read more: Hera Pheri 3: ‘’बाबु भैया’’ के फिल्म छोड़ने पर अक्षय ने उनपे ठोका 25 करोड़ का मुकदमा
परेश रावल की जगह पंकज त्रिपाठी आएंगे नज़र?
हाल ही में पंकज त्रिपाठी की एक एडिटेड तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह बाबूराव की मशहूर हेयरस्टाइल और मोटे चश्मे में नजर आ रहे हैं. सफेद धोती और बनियान में उनका लुक गोल्ड चेन और ब्रेसलेट के साथ पूरा होता है, जो इस किरदार की पहचान रही है.
इसके बाद से चर्चाएं तेज हो गई हैं कि क्या पंकज त्रिपाठी इस किरदार को निभाने के लिए सही चुनाव हो सकते हैं. सोशल मीडिया पर भी यूजर्स इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई फैंस का मानना है कि उनकी शानदार एक्टिंग और अनोखा अंदाज इस किरदार को एक नया रूप दे सकता है.












