सिंदरी/बलियापुर: बलियापुर अंचल अंतर्गत पलानी मौजा की खाता संख्या 506 अंतर्गत सरकारी भूमि पर शनिवार को कुछ अज्ञात भूमाफियाओं द्वारा जेसीबी मशीन लगाकर भूमि को समतल कर प्लाटिंग करने के इरादे से काम कर रही थे.
भूमाफिया जेसीबी मशीन लेकर भागने में हुए सफल
इसकी सूचना पर बलियापुर अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह व राजस्व उप निरीक्षक सह प्रभारी अंचल निरीक्षक श्रीमती नेहा सहित अंचल प्रशासन के साथ स्थल पर पहुंचते ही भूमाफिया जेसीबी मशीन लेकर भागने में सफल रहे. बलियापुर अंचलाधिकारी ने बताया कि जेसीबी से प्लाटिंग कर रहे लोग जेसीबी लेकर पलानी मौजा की खाता संख्या 506 अंतर्गत सरकारी भूमि से प्लाटिंग छोड़ भाग निकले हैं.

उन्होंने बताया कि उक्त सरकारी भूमि पर प्लाटिंग कर खरीद बिक्री करने के इरादे से भूमि को भूमाफियाओं द्वारा समतल किया जा रहा था. उन्होंने बताया कि किसी तरह की सरकारी भूमि पर किसी भी व्यक्ति को निजी लाभ लेने का अधिकार नहीं है. यह गैरकानूनी है और ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. सरकारी भूमि का इस्तेमाल लोक कल्याण के लिए ही किया जाता है.











