KhabarMantra: डायरेक्टर मणिरत्नम और कमल हासन की बहुप्रचलित फिल्म अब सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है. कमल हसान की ये फिल्म काफी समय से विवाद में चल रही थी. और करनाटक में इसका बहुत विरोध किया गया था. वाही,ठग लाइफ को लेकर कर्णाटक के लोगों में काफी उत्साह भी था. लोग फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे. जब फिल्म रिलीज़ हुई तो लोगों ने इसपर काफी अलग अलग रिव्यु दिए है.
कहानी की झलक
‘ठग लाइफ’ एक गैंगस्टर ड्रामा है, जिसमें कमल हासन ने रंगराया सक्थिवेल नायकर नाम के दमदार किरदार को निभाया है. एक सशक्त गैंग लीडर, जिसकी जिंदगी में एक लड़का आता है—अमर. लेकिन विश्वासघात और प्रतिशोध की इस कहानी में कई मोड़ आते हैं.
Read more: Breaking News: CM हेमंत ने सिरमटोली फ्लाईओवर का किया भव्य उद्घाटन
फिल्म की खास बातें
कमल हासन का दमदार अभिनय – उनका संवेदनशील और प्रचंड अवतार फिल्म की जान है.
सिलंबरासन TR और कमल हासन की बेहतरीन केमिस्ट्री – दोनों के बीच की तनाव और आत्मीयता स्क्रीन पर प्रभावी लगती है.
शानदार सिनेमेटोग्राफी– रवि के. चंद्रन ने विजुअल्स को एक अलग अंदाज में पेश किया है.
कहानी की अस्थिरता – फिल्म गैंगस्टर ड्रामा और एक्शन के बीच उलझती दिखती है.
धीमी और बिखरी हुई स्क्रीनप्ले – कहीं-कहीं लंबी और खींची हुई लगती है.
त्रिशा और अन्य किरदारों का कमजोर प्रयोग – कई महत्वपूर्ण पात्र बिना ठोस प्रभाव के चले जाते हैं.
फिल्म स्टाइल और स्टार पॉवर से भरपूर है, लेकिन कहानी और स्क्रीनप्ले थोड़ी कमजोर लगती है. कमल हासन और सिलंबरासन TR की शानदार अदाकारी फिल्म को संभालती है, मगर मणिरत्नम का जादू इस बार थोड़ा फीका दिखता है.












