KhabarMantra: धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र से एक 16 साल के लड़के की पेड़ से लटकने की खबर आई है. बताया जा रहा है की लड़के का नाम सनाउल अंसारी था जिसका शव देवली के बर्गिदिः में एक पेड़ से लटका मिला.
जानकारी के अनुसार सनाउल एक 10वीं का छात्र था और पिछले तीन दिनों से लापता था. जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की उसके शरीर को एडेसिव टेप से बाँधा गया था और गले पे गला दबाने का निशान है , जिससे अंदाज़ा लगाया जा रहा भिया की शायद उसकी गला घोंट के हत्या की गई है.
Read more: झारखंड टीचिंग एग्जाम में बड़ी राहत! अब अभ्यर्थियों को मिलेगी आठ साल की उम्र में छूट
जान से मारने की मिली थी धमकी
सनाउल के पिता ने आरोप लगाया है की असगर अंसारी ने मेरे पुरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी. उन्होंने कहा की मेरे परिवार में से गुर्फान अंसारी और सलाउदीन अंसारी को कुछ समय पहले ही डराया धमकाया था की जान से मार दिए जायेंगे.
स्थानीय लोगों ने कहा की जब उन्होंने शव को देखा तो वो दो दिन में बारिश से भींगने की वजह से ख़राब हो चूका था और उससे बहुत गन्दी बदबू आ रही थी. फ़िलहाल पुलिस ने शव को आगे की जांच के लिए पोस्टमोर्टेम के लिए भेज दिया है , और आगे की कारवाई शुरू कर दी है.












