सिंदरी: झारखंड सरकार का औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र बीआईटी सिंदरी इन दिनों इंटर्नशिप का केंद्र बिंदु बन गया है। यहां देशभर के नामी-गिरामी संस्थानों के बीटेक और डिप्लोमा छात्र विभिन्न तकनीकी विषयों में व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। कुल मिलाकर 1000 से अधिक छात्र वर्तमान में इंटर्नशिप कर रहे हैं। इन छात्रों में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) पटना, एनआईटी दुर्गापुर, बनस्थली विद्यापीठ, रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज, दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज, हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कोलकाता, के.के. कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, संस्कृत यूनिवर्सिटी मथुरा सहित लगभग 80 इंजीनियरिंग संस्थानों के विद्यार्थी शामिल हैं।
read more: ऑपरेशन सिंदूर के हीरो BSF जवान राजेश कुमार का गोमो स्टेशन पर भव्य स्वागत
राज्य सरकार की पहल पर की जा रही संचालित : चेयरमैन डॉ. घनश्याम
बीआईटी सिंदरी के कैरियर डेवलपमेंट सेंटर के चेयरमैन डॉ. घनश्याम ने बताया कि राज्य सरकार की पहल पर यह इंटर्नशिप कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य इंजीनियरिंग और डिप्लोमा छात्रों को रोजगार योग्य बनाना और उद्योगों की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार करना है। साथ ही राज्य सरकार ने यह भी निर्देश दिया है कि इंटर्नशिप के माध्यम से संस्थान राजस्व भी अर्जित करे।
read more: महिला सुरक्षा पर बड़ा कदम, बाइक पेट्रोलिंग की ऑटो पर रहेगी नजर
छात्रों को दी जा रही व्यवसायिक कौशल और करियर मार्गदर्शन : एचओडी डॉ. प्रकाश कुमार
संस्थान के प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग विभाग के एचओडी डॉ. प्रकाश कुमार ने बताया कि उनके विभाग में ही लगभग 80 छात्र इंटर्नशिप कर रहे हैं। इन छात्रों को न केवल तकनीकी दक्षता दी जा रही है, बल्कि उन्हें व्यवसायिक कौशल और करियर मार्गदर्शन भी प्रदान किया जा रहा है।बता दें कि बीआईटी सिंदरी की यह पहल न सिर्फ झारखंड के तकनीकी शिक्षा क्षेत्र को नई दिशा दे रही है, बल्कि छात्रों के लिए रोजगार के नए द्वार भी खोल रही है।
read more: हेमंत सरकार में ‘ऑल इज़ वेल’ नहीं? राजधानी में लगे पोस्टर ने बढ़ाया सियासी तापमान







