Jharkhand: गौशाला ओ पी पुलिस ने सोमवार की देर रात कांड्रा में अवैध बालू लदा बिना नंबर का एक ट्रेक्टर जप्त किया और पुलिस संरक्षण में ओ पी लाया। ट्रैक्टर का चालक छाताबाद निवासी 20 वर्षीय समीर महतो है। पुलिस ने मंगलवार को ट्रैक्टर चालक और मालिक पर केस दर्ज कर चालक समीर महतो को जेल भेज दिया है। बड़ी बात यह है कि झारखंड के मुखिया हेमंत सोरेन के आदेश के बावजूद गौशाला ओ पी क्षेत्र में अवैध बालू का परिवहन किया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो गौशाला ओ पी क्षेत्र में बालू तस्करों का गिरोह देर रात कई ट्रैक्टरों में अवैध बालू लादकर इसे सप्लाई कर रहे हैं।








