Dhanbad: नालसा (NALSA) और झालसा (JHALSA) के निर्देश पर साथी परियोजना (SATHI Project) के अंतर्गत बुधवार को झरिया क्षेत्र के 11 दिव्यांग व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हें दिव्यांगता प्रमाण पत्र और दिव्यांग पेंशन योजना से जोड़ा गया। यह कार्यक्रम प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार (DLSA) वीरेंद्र कुमार तिवारी की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर न्यायाधीश वीरेंद्र तिवारी ने बताया कि यह योजना जिले भर में लागू की गई है और इसका उद्देश्य उन दिव्यांगों को चिन्हित कर सरकारी लाभों से जोड़ना है, जो अब तक किसी भी योजना से वंचित रहे हैं। योजना को शुरू हुए महज एक सप्ताह हुआ है और अब तक झरिया क्षेत्र से 11 दिव्यांगों को लाभान्वित किया जा चुका है।
प्रमुख बिंदु:
- साथी इकाई की टीम द्वारा झरिया क्षेत्र के 11 दिव्यांगों की पहचान।
- सभी को दिव्यांगता प्रमाण पत्र, पेंशन कागजात और आवश्यक सामग्री वितरित की गई।
- परियोजना के तहत अब तक जिनके पास आधार कार्ड नहीं है, उन्हें प्राथमिकता दी जा रही है।
- डालसा धनबाद द्वारा समुचित इलाज और समय-समय पर काउंसलिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
परियोजना में योगदान देने वाले प्रमुख अधिकारी:
- डिपेंटी कुमारी गुप्ता (अधिकार मित्र)
- हेमराज चौहान (अधिकार मित्र)
- मयंक तुषार टोपनो (न्यायाधीश सह सचिव, डालसा धनबाद)
यह पहल न सिर्फ दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाने में मदद कर रही है, बल्कि उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में भी एक अहम कदम है।






