DhanbadNews: छत्तीसगढ़ में ट्रेन की चपेट में आकर जान गंवाने वाले धनबाद जिले के दो प्रवासी मजदूरों – कृष्णा राय और डिलू राय – की माताओं को बुधवार को उपायुक्त आदित्य रंजन ने 50-50 हजार रुपये का सहायता राशि का चेक सौंपा। यह दोनों मजदूर तोपचांची थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर पंचायत के ब्रहमडिहा गांव के रहने वाले थे।
इस मौके पर उपायुक्त ने मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों को सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने यह भी बताया कि सभी प्रवासी मजदूरों को shramadhan.jharkhand.gov.in पोर्टल पर पंजीकरण कराना चाहिए ताकि किसी भी दुर्घटना की स्थिति में उन्हें सरकारी सहायता मिल सके।
मजदूरों की सुरक्षा को लेकर कड़े निर्देश
उपायुक्त ने जिले के सभी ठेकेदारों और कंपनियों से भी अपील की कि वे मजदूरों को EPF, ESI जैसे आवश्यक लाभ मुहैया कराएं और मानवता के नाते उनकी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। प्रशासन स्थानीय स्तर पर ऐसी इकाइयों की पहचान कर उचित कार्यवाही करेगा।
हादसे की पूरी कहानी
मृतकों की माताओं – राधिका देवी और पुनकी देवी – ने बताया कि 10 मई 2025 को गांव के 12 मजदूर ठेकेदार हर्षित सिंह के माध्यम से छत्तीसगढ़ के डायनासौर कंपनी में काम करने गए थे। ₹600 की मजदूरी तय होने के बावजूद केवल ₹400 प्रति दिन मजदूरी दी गई। जब मजदूरों ने विरोध किया, तो सुपरवाइजर ने स्थानीय लोगों को बुलाकर मारपीट की। डरकर भागते हुए कृष्णा राय और डिलू राय रेलवे ट्रैक पर चले गए और ट्रेन की चपेट में आ गए। वहीं अजय राय और विकास हेम्ब्रम घायल हुए।
और सहायता मिलेगी
मौके पर उपस्थित सहायक श्रमायुक्त प्रवीण कुमार ने बताया कि मृतकों के आश्रितों को एक-एक लाख रुपये की अतिरिक्त सहायता जल्द दी जाएगी। घायलों के इलाज के लिए भी प्रशासनिक मदद दी जा रही है।












