Ranchi : पाकुड़ में लगातार आदिवासियों की जमीने हड़पने और फर्जी आधार कार्ड , दस्तावेज बनाने के मामले सामने आने के बाद नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने पाकुड़ को झारखंड से अलग करने की साजिश बताया है।
सोशल मीडिया साइट पर बाबूलाल ने लिखा है कि पाकुड़ में तनाव बढ़ता जा रहा है। आदिवासियों की ज़मीन पर बाहर के लोग खुलेआम अवैध तरीक़े से कब्ज़ा कर रहे हैं। बंगाल से आए जसीमुद्दीन शेख नाम के एक झोलाछाप डॉक्टर द्वारा ज़िले के मोहबुना गाँव में स्थानीय लोगों को गुंडों के दम पर डरा-धमकाकर गाँव की ज़मीन पर कब्ज़ा और अवैध निर्माण करने की जानकारी मिली है।
भोले-भाले आदिवासियों से फ़र्ज़ी रेंट एग्रीमेंट करवाते हैं घुसपैठिए
बाबूलाल ने आगे लिखा है कि जसीमुद्दीन इलाके में जो क्लिनिक चला रहा है, वह भी अवैध है, लेकिन इस पर अब तक राज्य सरकार की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। लोगों का इलाज करने के नाम पर वह भोले-भाले आदिवासियों से फ़र्ज़ी रेंट एग्रीमेंट बनवाने और उनकी ज़मीन जबरन गिरवी रखवाने जैसे कामों को अंजाम देता था।
Read More-बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी की बिगड़ी तबियत, दिल्ली के अस्पताल में भर्ती
ग्रामीणों ने बताया है कि कुछ स्थानीय लोगों की शह पर वह ये सब कर पा रहा है और बंगाल से 40–50 गुंडों को बुलाकर अवैध निर्माण कार्य करवा रहा है। यह ज़मीन हड़पना और अवैध निर्माण आखिर किसके इशारे और किसके संरक्षण में हो रहा है, इसकी जाँच होना बेहद ज़रूरी है।
चुनाव में फ़ायदा उठाने की कोशिश में है सरकार
बाबूलाल ने राज्य सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि अवैध घुसपैठियों को बसा कर पाकुड़ को झारखंड से अलग करने की जो साज़िश चल रही है, यह उसी का हिस्सा हो सकता है। एक तरफ़ राज्य में फ़र्ज़ी आधार बन रहे हैं और दूसरी ओर बंगाल से आकर जसीमुद्दीन जैसे अपराधी अवैध क्लिनिक की आड़ में आदिवासियों की ज़मीन छीनकर घुसपैठियों को बसाने की तैयारी कर रहे हैं।
उन्होंने हेमंत सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि आखिर इतना सबकुछ चल रहा है और राज्य की सरकार क्या कर रही है? सो रही है? या फिर सब अनदेखा करने का ढोंग कर रही है ताकि घुसपैठियों के वोटर आईडी बनने का इंतज़ार किया जा सके और चुनाव में फ़ायदा उठाया जा सके?
Read More-झारखंड कैबिनेट बैठक की तारीख में बदलाव, अब कल होगी मंत्रीपरिषद की अहम बैठक












