National News: मुंबई एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया जब कोच्चि से मुंबई आ रहा एअर इंडिया का विमान AI2744 लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गया। घटना सुबह 9:27 बजे हुई, जब भारी बारिश के कारण रनवे पर फिसलन बढ़ गई थी। इसी वजह से विमान रनवे से करीब 16-17 मीटर दूर तक चला गया।
सभी यात्री और क्रू सुरक्षित, तीन टायर फटे
घटना के बाद विमान को सुरक्षित रूप से पार्किंग एरिया तक ले जाया गया, जहां सभी यात्री और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित उतारा गया। किसी भी व्यक्ति के घायल होने की खबर नहीं है। हालांकि, सूत्रों के मुताबिक, रनवे से पार्किंग तक लाने के दौरान विमान के तीन टायर फट गए।
read more- ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में घमासान: खड़गे का हमला, नड्डा बोले- चर्चा से नहीं भागेगी सरकार
मुख्य रनवे बंद, DGCA ने शुरू की जांच
हादसे के कारण मुंबई एयरपोर्ट के मुख्य रनवे 09/27 को नुकसान पहुंचा है और उसे फिलहाल बंद कर दिया गया है। उड़ानों का संचालन अब वैकल्पिक रनवे 14/32 से किया जा रहा है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) की एक टीम जांच के लिए एयरपोर्ट पहुंच चुकी है।
पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे
यह पहली बार नहीं है जब मुंबई एयरपोर्ट पर इस तरह की घटना हुई है। 14 सितंबर 2023 को भी मानसून के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ था, जब विशाखापट्टनम से आ रहा बिजनेस जेट लीयरजेट 45 VT-DBL रनवे से फिसलकर दो हिस्सों में टूट गया था। उस हादसे में आठ लोग घायल हुए थे, जिनमें दो पायलट भी शामिल थे। वह घटना भी मेन रनवे 27 पर ही हुई थी।
read more- रांची एयरपोर्ट में बड़ा हादसा टला, बारिश से गिरी दीवार; बाल-बाल बचे यात्री
मुंबई में मानसून के दौरान कम विजिबिलिटी और गीले रनवे की वजह से ऐसे हादसों की आशंका बनी रहती है। DGCA द्वारा की जा रही जांच से आने वाले दिनों में सुरक्षा प्रोटोकॉल को लेकर और कदम उठाए जाने की उम्मीद है।












