Ranchi News: रांची के हरमू रोड से आग लगी की घठना सामने आई है। बता दें, हरमू रोड स्थित प्लास्टिको वर्ल्ड नाम की एक दुकान की बिल्डिंग में बीते रात करीब एक बजे अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते दुकान से आग की ऊंची लपटें उठने लगीं, जिसे स्थानीय लोगों ने देखा और तुरंत पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी।
अचानक लगी आग से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुकान के मुख्य दरवाजे से उठती ऊंची लपटों ने स्थिति को बेहद भयावह बना दिया। सूचना मिलने के बावजूद दमकल की गाड़ियों को मौके पर पहुंचने में करीब आधा घंटा लग गया।
Read more- Breaking: बेड़ो के उत्तम ज्वेलर्स में चोरी, लाखों के जेवरात ले उड़े चोर
दमकल के पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने सक्रियता दिखाते हुए अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया। उनकी लगातार कोशिशों से आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया, हालांकि तब तक दुकान और बाहर खड़ी बाइक-स्कूटी सहित कई सामान जलकर राख हो चुके थे।
प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक, इस अग्निकांड में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। फिलहाल आग लगने का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है, लेकिन आशंका है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी। अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं।
Read more- झारखंड में आज से ठंड में मिलेगी राहत, तापमान में बढ़ोतरी के आसार













