Palamu : पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना निकलकर सामने आ रही है जहां एक झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से एक मासूम की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने खूब हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया।
तेज बुखार के बाद क्लीनिक लेकर पहुंचे थे परिजन
मिली जानकारी के मुताबिक बच्चे को अचानक तेज बुखार हुई जिसके बाद आनन-फानन में परिजन उसे पास के ही झोलाछाप डॉक्टर इस्लाम अंसारी के पास लेकर गए। डॉक्टर ने इलाज के बाद बच्चे को एक इंजेक्शन दिया।
इंजेक्शन के बाद बच्चे की अचानक तबियत खराब होने लगी। जिसके बाद परिजन डरने लगे। डॉक्टर से पूछने पर उसने कहा कि डरने की कोई बात नहीं है कुछ देर में सब ठीक हो जाएगा। इसके बावजूद बच्चे की हालत खराब होने लगी।
डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन देने का आरोप
घबराहट में परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर गए जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और डॉक्टर पर लगातार गलत इंजेक्शन देने का आरोप लगाने लगे।
परिजनों ने थाने में डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आऱोपी झोलाछाप डॉक्टर को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने डॉक्टर के क्लीनिक से इंजेक्शन और दवा भी जब्त कर ली है।













