रांची: राजधानी रांची से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां कांटाटोली चौक के पास सुबह अचानक एक दुकान में आग लग गई है। आग लगने की सूचना के बाद से मौके पर अफरा-तफरी मच गई, जिसके बाद लोगों ने दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी। वहीं सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची औऱ काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन इसी बीच आग बुझाने के क्रम में एक युवक बिल्डिंग में ही फंस गया और दम घुटने से उसकी मौत हो गई. फिलहाल युवक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। वहीं मौके पर काफी संख्या में स्थानीय लोगों जुटे हुए है।
बता दें कि पूरा मामला लोअर बाजार थाना क्षेत्र का है, बताया जा रहा है कि सुबह सुबह अचानक दुकान से धुआ निकल रहा था। जब लोगों ने पास जाकर देखा तो आग की लपटे दुकान से निकल रही थी। जीसके बाद देखते ही देखते आग ने पूरे दुकान को अपने कब्जे में ले लिया। हालांकि दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी गई थी, तो बिना किसी देरी के दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। वहीं युवक के मौत को लेकर लोगों का कहना है कि युवक दुकान के अंदर कैसे गया किसी को इसकी जानकारी नहीं मिली। जब दमकल विभाग की टीम ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया और टीम अंगर गई तो देखा एक युवक जमीन में गिरा हुआ है, जिसके बाद उसे नजदिक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक युवक की पहचान नहीं हो सकी है।






