Latehar News: लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के भैंसादोन गांव में रविवार रात जंगली हाथियों के हमले में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान बालूमाथ निवासी प्रमुख लोहरा के 19 वर्षीय पुत्र आर्यन लोहरा के रूप में हुई है।
जंगली हाथियों के पटकने से हुई मौत
पिता प्रमुख लोहरा ने बताया कि आर्यन अपने आलू के खेत में पानी का पटवन कर रहा था, तभी चार हाथियों का झुंड खेत की ओर आया और अचानक उस पर हमला कर दिया। हाथियों ने उसे पटक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के समय आसपास कोई मौजूद नहीं था, इसलिए आर्यन को बचाया नहीं जा सका।
Read more- रांची को सुव्यवस्थित और सुरक्षित बनाने की तैयारी तेज, यातायात व अतिक्रमण पर प्रशासन सख्त
ग्रामीणों ने बताया कि इस इलाके में समय-समय पर हाथियों की आवाजाही होती रहती है। सूचना मिलने पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। रेंजर नंदकुमार महतो ने बताया कि हाथियों के झुंड से बिछड़े एक हाथी के हमले से युवक की मौत हुई है।
मृतक के परिजनों को तत्काल 40 हजार रुपए का मुआवजा
वन विभाग ने मृतक के परिजनों को तत्काल 40 हजार रुपए का मुआवजा दिया। शेष राशि कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रदान की जाएगी। रेंजर महतो ने लोगों से रात में अकेले बाहर न निकलने की चेतावनी दी है और कहा कि क्षेत्र में हाथियों का लगातार विचरण हो रहा है। वन विभाग ग्रामीणों को सतर्क रहने और जागरूकता बनाए रखने की लगातार सलाह दे रहा है।
Read more- झारखंड BJP में बड़ी चूक: मृत नेताओं को बनाया मंडल प्रतिनिधि, संगठन में मचा हड़कंप












