KhabarMantra: संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्पिरिट के वजह से हुए विवाद के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इस फिल्म से बाहर हो गई थी. फिल्म स्पिरिट की वजह से दीपिका काफी चर्चा में रही थी और अब एक बार फिर वो अपने नए काम की वजह से चर्चा में आ गई है. दीपिका पादुकोण अब एटली कुमार की मैग्नम ओपस फिल्म ‘AA22xA6’ में नज़र आएँगी. इस फिल्म मी वो सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के साथ काम करते नज़र आयेंगे.
ट्विटर पर किया पोस्ट
फिल्म में दीपिका पादुकोण के शामिल होने की खबर टीम ने एक सोशल मीडिया के माध्यम से दी. फिल्म की टीम ये जानकारी शनिवार को ट्विटर पर लिख के दी. फिल्म बनाने वाली कंपनी सन पिक्चर्स ने एको पोस्ट डाली जिसपे लिखा था ,’’क्वीन मार्चिस टू कॉन्कर ‘’ वेलकम ऑन बोर्ड दीपिका पादुकोण.
दीपिका पादुकोण का किरदार
इस फिल्म में शायद दीपिका एक रानी का का किरदार निभाते दिख सकती है. मेकर्स ने ट्विटर पे जो विडियो डाला है उसमे दीपिका पादुकोण एक घोड़े पर सवार दिख रही है और तलवार भी चलाती नज़र आ रही है. और इस दौरान दीपिका पादुकोण और डायरेक्टर एटली एक सोफे पे बैठे है और एटली उन्हें अपनी फिल्म की कहानी बता रहे है.
Read more: Uttrakhand: हेलिकॉप्टर की कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, 5 यात्री सवार थे












