KhabarMantra: हाउसफुल 5 अब सिनेमाघरों में आ चूकी है और आते ही काफी धमाल मचा रहा है. फिल्म ने केवल 2 ही दिनों में 50 करोड़ से ज्यादा कि कमाई कर ली है, और लग रहा है की हाउसफुल कि ये सीक्वल भी हिट होने वाली है. फैन्स की प्रतिकिरिया फिल्म को लेकर काफी अच्छी आ रही है और लोग काफी तारीफ़ कर रहे है. इसी बिच अक्षय कुमार भी सिनेमाघर के बाहर फेस पर मास्क लगाकर वहां लोगों के रिव्यु के लिए खड़े नज़र आये.
मास्क के कारण लोग अक्षय को पहचान नहीं पाए
हालाँकि मज़े कि बात ये रही की वहां मौजूद लोग अक्षय कुमार को पहचान ही नहीं पाए और कई तोह अक्षय कुमार को इग्नोर करके आगे बढ़ते नज़र आये. बता दें की इसका एक विडियो अक्षय कुमार ने अपने इन्स्टा हैंडल पे भी डाला हुआ है. इसमें अक्षय कुमार अपनी टीम के साथ सिनेमाघर के बाहर खड़े थे, जब लोग बाहर आये तो उनसे उन्होंने फिल्म के बारे में पूछना शुरू किया जहाँ लोग उन्हें पहचान ही नहीं पाए. अक्षय कुमार ने यहाँ भी वैसे ही मास्क पहने थे जो उन्होंने अपने फिल्म ट्रेलर लांच पे पहने थे और अपने बाकी की स्टारकास्ट को भी पहनाये थे. हालाँकि मास्क के बाद कुछ लोगों ने उन्हें व्लोग्गेर्स समझकर अपनी राय दी और मूवी के बारे में अपनी प्रतिकिर्या दी.
Read more: अल्लू अर्जुन के बेटे का विडियो हुआ वायरल, एक अलग ढंग से RCB के जीत का जश्न मनाते आये नज़र
पहले ही दिन अच्छी ओपनिंग
फिल्म देख के साफ़ साफ़ पता चलता है की ये फिल्म सितारों से भरी हुई है और इसमें बॉलीवुड के मंजे हुए सुपरस्टार मौजूद है जो की इस फिल्म का हाईलाइट था. फिल्म ने पहले ही दिन अच्छी ओपनिंग की और लोगों को हसाने में कामयाब रही. अब तक फिल्म ने 2 दिनों में लगभग 54 करोड़ की कुल कमाई कर ली है. जानकारी के अनुसार लोगों को फिल्म पसंद आ रही है और कहानी का अंत दो हिस्सों में देखने मिल रही है.












