KhabarMantra: साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक विडियो डाला जो की इस वक़्त काफी वायरल हो रहा है. अल्लू अर्जुन जिसकी साड़ी दुनिया दीवानी है, उनका बीटा अयान विराट कोहली का दीवाना है. अल्लू अर्जुन ने एक विडियो डाली है जो जिसमे उनके बेटे अयान एक अजीब ढंग से RCB की जीत को मनाते नज़र आ रहे है. अल्लू अर्जुन ने अपने बेटे की एक प्यारी से विडियो शेयर की है जिसमे अयान अपने आइडल विराट कोहली को रोता देख काफी इमोशनल हो जाते है.
अल्लू अर्जुन ने ये विडियो ‘’अयान बहुत भावुक हो रहा है, विराट कोहली फैन बॉय मोमेंट. बहुत प्यारे मेरे चिन्नी बाबू अल्लू अयान आरसीबी, आईपीएल 2025’’ के कैप्शन के साथ शेयर किया.इस विडियो में अल्लू अपने बेटे से पूछते है क्या तुम खुश हो, इसपे अयान कहते है की ‘’आखिरकार 18 साल के बाद जीत ही गए’’ अयान कहते हुए नज़र आ रहे है की, वो विराट कोहली को बहुत पसंद करते है और उन्होंने क्रिकेट खेलना भी विराट कोहली के वजह से ही शुरू किया.
Read more: मैदान में रोते नज़र आए कोहली,कहा-अब रात को सुकून से सो पाउँगा..
इसके बाद वो उत्साह में अपने ऊपर पानी डाल लेते है और कोहली को ज़मीन पे रोता देख खुद भी घर की फर्श पर बैठ भावुक हो जाते है.











