कोडरमा। थाना क्षेत्र अंतर्गत मेघातेरी पंचायत के कुशहना गांव में फिर से हाथियों का झुंड देखा गया है। जिसके बाद लोगों में दहशत का माहौल है।
बताते चलें कि पिछले दिनों 21 मार्च की रात को भी मेघातरी पंचायत के ताराघाटी में लगभग 16 से 17 घरों में हाथियों में तोड़फोड़ और उत्पात मचाया था। जिसके बाद वन विभाग कोडरमा की टीम के द्वारा हाथियों के झुंड को बिहार कि ओर खदेड़ दिया गया था। वहीं ग्यारह दिन बाद फिर से मेघातारी के किशहना गांव में हाथियों को झुंड को देखा गया। जिसके बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है एवं लोग अपने घरों के सामने मशाल जलाकर रह रहे हैं, खतरा अभी टला नहीं है क्यूंकि हाथीयों का झुंड बिहार की ओर से ताराघाटी की ओर से होते हुए पुनः कोडरमा की ओर बढ़ रहे हैं।
अब देखा जा रहा है कि बिहार और झारखंड के वन विभाग के टीम अपने अपने क्षेत्र से हाथियों को दूसरे राज्य भेज कर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं।






