नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को पोर्ट लुईस में कहा कि भारत-मॉरीशस साझेदारी को उन्नत रणनीतिक साझेदारी का दर्जा देने का निर्णय लिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने आज मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ संयुक्त पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम और मैंने भारत-मॉरीशस साझेदारी को उन्नत रणनीतिक साझेदारी का दर्जा देने का निर्णय लिया है। हमने यह भी निर्णय लिया है कि भारत मॉरीशस में एक नए संसद भवन के निर्माण में सहायता करेगा, जो मॉरीशस को ‘लोकतंत्र की जननी’ की ओर से एक उपहार होगा। उन्होंने कहा कि…
Author: A Singh
मुंबई। मुंबई पुलिस मरीन लाईंस पुलिस स्टेशन में सपा नेता अबू आसिम आजमी से औरंगजेब समर्थन संबंधी व्यक्तव्य देने के मामले में आज पूछताछ कर रही है। इस मामले में मुंबई सेशन कोर्ट ने अबू आज़मी को 20 हजार रुपये के निजी मुचलके पर अग्रिम जमानत दी है। मुंबई पुलिस की टीम अबू आजमी से 13 और 15 मार्च को भी पूछताछ करेगी। महाराष्ट्र विधानसभा ने अबू आज़मी को बजट सत्र के कार्यकाल के लिए निलंबित कर दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सपा नेता अबू आसिम आजमी बुधवार सुबह करीब 11 बजे मरीन लाईंस पुलिस स्टेशन में पेश हुए।…
रांची। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से बुधवार को विभिन्न संगठनों के शिष्टमंडलों ने राजभवन में मुलाकात की और विभिन्न मांगों को लेकर पहल करने का आग्रह किया। महिपाल महतो के नेतृत्व में प्रशिक्षित शिक्षक संघ के शिष्टमंडल ने राज्य में जेटीईटी परीक्षा के आयोजन को लेकर राज्यपाल से पहल करने का अनुरोध किया।वहीं, हरेन्द्र कुमार महतो के नेतृत्व में एक अन्य शिष्टमंडल ने कुर्मी समुदाय को अनुसूचित जनजाति (ए़़स.टी.) का दर्जा देने की मांग को लेकर राज्यपाल से मुलाकात की।इसके अलावा, नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के शिष्टमंडल ने एन.सी. कर्जी के नेतृत्व में राज्यपाल से भेंट कर वरिष्ठ नागरिकों के…
रांची। दशम फॉल थाना पुलिस ने डकैती का खुलासा करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए डकैतों की पहचान शिबा नायक उर्फ लम्बु और दाउद नाग के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से दो बाइक, छह हजार रुपये और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं। थाना प्रभारी प्रशांत गौरव ने बुधवार को बताया कि दो मार्च को दशम फॉल थाना क्षेत्र के ग्राम सरजमडीह में पांच-छह अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। अपराधियों ने पीड़ित तुलसी भगत से करीब एक लाख रुपये नकद और एक सैमसंग…
रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड कैबिनेट की बैठक समाप्त हो गई है. इस बैठक में 31 प्रस्ताव पारित हुए हैं. इन प्रस्तावों पर लगी मुहर :
– वायु सेना प्रमुख ने तीनों सेनाओं के परिचालन तालमेल को आवश्यकता बताया नई दिल्ली। वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने भू-रणनीतिक परिदृश्य में उभरती सुरक्षा चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए तेजी से क्षमता वृद्धि की आवश्यकता पर जोर दिया है। उन्होंने युद्ध प्रभावशीलता को बढ़ाने के लिए तीनों सेनाओं के बीच एकीकृत प्रशिक्षण और परिचालन तालमेल को आवश्यकता बताया। उन्होंने सुरक्षा खतरों के लिए तेजी से क्षमता वृद्धि, संयुक्त कौशल और अनुकूल रणनीतियों पर जोर दिया। एयर चीफ मार्शल बुधवार को रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज (डीएसएससी), वेलिंगटन में स्थायी संकाय के साथ 80वें स्टाफ कोर्स…
पटना। बिहार में भोजपुर जिले के बिहिया थाना के बेलवानीय गांव में बीती रात एक ही परिवार के 5 लोगों के कीटनाशक खाने से तीन लोगों की मौत हो गई, दो की हालत गंभीर है। बिहिया थाने के सब इंस्पेक्टर भगत यादव ने बताया कि बेलवानीया गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों ने कीटनाशक दवा खा ली जिससे तीन की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिवार के अन्य सदस्य शादी समारोह में गए हुए थे तभी इन सभी ने जहर खाया। घटना के बाद घर के बाकी के सदस्य जब शादी समारोह से घर पहुंचे तो दरवाजा…
रांची। रांची पुलिस ने बुधवार काे बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने चोर गिरोह के छह लोगों को पकड़ा है। इनमें सुभाष उरांव, भागीरथ कुमार, संतोष लकड़ा, अमन कुमार के अलावा दो नाबालिग भी शामिल हैं। साथ ही दो नाबालिग को निरुद्ध किया गया है। इस गिराेह की डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा को गुप्त सूचना मिली थी। इसी के आधार पर पुलिस की टीम ने अरगोड़ा थाना क्षेत्र में छापेमारी की और चोरी की चार बाइक के साथ दो नाबालिग सहित छह को पकड़ा है। पुलिस सभी से पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं गिरफ्तार चोरों…
रांची। झारखंड की राजधानी रांची की पुलिस ने अमन साहू गैंग के तीन अपराधियों को बीती रात गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में सिकिदरी थाना क्षेत्र के अजय सिंह,रातू थाना क्षेत्र के समीर कुमार बाग्ची उर्फ कुल्लू बंगाली और मांडर थाना क्षेत्र के वसीम अंसारी शामिल है। इनके पास से एक पिस्टल, मैग्जीन, दो गोली, दो देशी कट्टा, दो गोली और एक बाइक बरामद किया गया है। गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने बनाया प्लान डीएसपी अमर कुमार पांडेय ने बुधवार को बताया कि सात मार्च को कोयला व्यवसायी विपिन मिश्रा के ऊपर फायरिंग की गई थी।…
रामगढ़: उपकारा रामगढ़ में कैदी द्वारा मोबाइल इस्तेमाल किए जाने संबंधित गुप्त सूचना प्राप्त होने के उपरांत मंगलवार कि रात्रि पुलिस अधीक्षक रामगढ़ श्री अजय कुमार के नेतृत्व में उपकारा रामगढ़ का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपकारा रामगढ़ से तंबाकू, तास के पत्ते, तास के डब्बे में 8900 रुपये, कुछ कागजात टेलीफोन नम्बर बरामद किए गए , उक्त सारा सामान किचन रसोई घर से किया गया बरामद। जिसके उपरांत मामले में नियम अनुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है। मौके पर मुख्यरूप से अनुमंडल पदाधिकारी रामगढ़ श्री अनुराग कुमार तिवारी, गोपनीय प्रभारी श्री रविंद्र कुमार गुप्ता,अनुमंडल पुलिस…