–मेहंदीगंज जनसभा स्थल पर गाजे-बाजे के साथ पहुंच रहे भाजपा कार्यकर्ता
Powered by myUpchar
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को कुछ ही देर में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पहुंच रहे है। 11 वर्ष में 50वीं बार आ रहे प्रधानमंत्री के भव्य स्वागत के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नागरिक भी बेकरार है। प्रधानमंत्री पूर्वांह में बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर विशेष विमान से आएंगे। यहां प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी करेंगे। यहां से प्रधानमंत्री वायुसेना के हेलीकॉप्टर से मेहंदीगंज स्थित जनसभा स्थल पर पहुचेंगे।
Powered by myUpchar
प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए एयरपोर्ट से लेकर जनसभा स्थल पर सुरक्षा की अभेद किलेबंदी की गई है। एयरपोर्ट और मेहंदीगंज की ओर जाने वाली सड़कों पर यातायात प्रतिबंध लागू किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी के रूट पर आम जनता के लिए कुछ देर का ब्लॉक रहेगा, कई रास्ते डायवर्ट रहेंगे। इसमें रखौना से हरहुआ तथा हरहुआ से रखौना के बीच भारी वाहनों का आवागमन सुबह 5 बजे से दोपहर 1 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा। जनसभा से संबंधित वाहनों के अलावा अन्य सभी वाहनों को रखौना से हरहुआ नहीं जाने दिया जाएगा, उन्हें मोहनसराय की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
जनसभा के अलावा जो वाहन रखौना से हरहुआ जाना चाहते हैं, वे राजातालाब से जंसा या अकेलवा से परमपुर अंडरपास चौराहा से रिंग रोड से कोइराजपुर ओवरब्रिज से जा सकेंगे। इसी क्रम में हरहुआ से जो छोटे वाहन प्रयागराज जाना चाहते हैं, उन्हें हरहुआ से आगे रिंग रोड पर आने दिया जाएगा। प्रयागराज जाने वाले वाहन कोइराजपुर ओवरब्रिज से सर्विस रोड होते हुए परमपुर अंडरपास चौराहा से जंसा या अकेलवा होते जा सकेंगे।
उधर, प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा में भाग लेने के लिए भाजपा कार्यकर्ता सुबह से ही गाजा बाजा के साथ समूह में पहुंच रहे है। पूरे राह उत्साहित भाजपा कार्यकर्ता मोदी-मोदी का नारा लगा पार्टी का ध्वज लहराते हुए चलते रहे।