धनबाद: बुधवार को पूजा टॉकीज के पास अहले सुबह बारातियों से भरी बस ने निगर निगम के सफाई कर्मी को अपने चपेट में ले लिया। जिसमें बजरंगी भुइया की मौके पर मौत हो गई, और दो सफाई कर्मी जख्मी हो गए। तीनों ही सफाईकर्मी बस्ताकोला के रहने वाले हैं।
घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि बस सवार ने पहले एक बाइक सवार को टक्कर मारी भागने के दौरान सफाई कर्मियों को अपना शिकार बना लिया। घायलों को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
घटना के बाद सफाई कर्मियों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर बैठ गए। मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल और पूर्व पार्षद अशोक पाल घटनास्थल पहुंचे। फिलहाल, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।






