IPL 2025: मंगलवार,22 अप्रैल को लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेला गया दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायन्ट्स के बिच मुकाबला . दिल्ली कैपिटल्स ने यहाँ लखनऊ को 8 विकेट से हराया.
Powered by myUpchar
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर ने टॉस जीत के पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया और लखनऊ को बल्लेबाज़ी के लिए कहा. पहले बल्लेबाज़ी करती रिषभ पन्त की लखनऊ को दिल्ली ने 159 रनों पे ही रोक दिया. लखनऊ ने 6 विकेट खोके 20 ओवर में दिल्ली को केवल 159 का हि लक्ष्य दिया. फिर दूसरी पारी में दिल्ली कैपिटल्स ने 17.5 में दो विकेट पर 161 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की.
Powered by myUpchar
प्लेयर ऑफ़ द मैच बने मुकेश ने चार ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट लिए. जिसकी वजह से दिल्ली लखनऊ को मार्क्रम की शानदार अर्धशतकीय पारी के बावजूद 159 पर रोकने में सफल रही. वही, राहुल ने 42 गेंद में 57 की नाबाद पारी खेल, आईपीएल में सबसे कम पारियोंमें 5000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज़ बने. उन्होंने 130 पारियों में इस आकड़े तक पहुच कर डेविड वार्नर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा .
राहुल ने पुरेल के साथ दुसरे विकेट के लिए 49 गेंद में 69 रन की साझेदारी करने के बाद अक्षर पटेल के साथ 36 गेंद में 56 रन की मज़बूत साझेदारी की. पुरेल ने 36 गेंद में 51 रन बनाये, और अक्षर पटेल ने 20 गेंद में 34 रन की नाबाद पारी खेल अपनी टीम को लखनऊ के खिलाफ शानदार जीत दिलाई. और इसी जीत के साथ दिल्ली पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर पहुच गई है.