Jharkhand News: कांग्रेस महासचिव के.सी वेणुगोपाल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने संगठनात्मक पुनर्गठन करते हुए कई पार्टी के नेताओं को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं. वहीं, भूपेन्द्र मारावी को राष्ट्रीय सचिव और झारखंड का सह प्रभारी नियुक्त किया गया है.
मालूम हो कि, कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी के नौ नए सचिवों की नियुक्ति की है और पाँच मौजूदा सचिवों के कार्य क्षेत्र का पुन: आवंटन किया है.
भूपेंद्र मारावी के झारखंड प्रभारी बनाए जाने को कांग्रेस संगठन के लिए महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. पार्टी सूत्रों के अनुसार, इससे राज्य में संगठनात्मक मजबूती और आदिवासी क्षेत्रों में पार्टी की पहुँच बढ़ने की संभावना है. प्रेस विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि नई नियुक्तियाँ तत्काल प्रभाव से लागू होंगी.
Read more- Breaking: झारखंड कैबिनेट की अहम बैठक आज, कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर












