Big Breaking : हजारीबाग से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। पेलावल थाना क्षेत्र के अंसार नगर में सोमवार तड़के अचानक एनआईए और एटीएस की संयुक्त टीम ने दबिश दी है। संयुक्त टीम ने एक घर पर छापेमारी शुरू की।
Read More- Jharkhand News: सदन में गूंजा खरसावां का दर्द, जांच के लिए झारखंड में बनेगा नया न्यायिक आयोग
तीन गाड़ियों में पहुंची विशेष टीम के साथ लगभग 25 सीआरपीएफ जवानों ने पूरे घर को सुरक्षा घेरा बनाकर सील कर दिया। महिला और पुरुष, दोनों टीमें तलाशी में शामिल हैं।
Big Breaking : पुणे से गिरफ्तार आतंकी कनेक्शन से जुड़ा मामला
छापेमारी उस घर में की जा रही है जिसका संबंध 2023 में पुणे से गिरफ्तार किए गए शहनवान सफीउज्जमा से जुड़ा बताया जा रहा है। एनआईए ने उसे आतंकी गतिविधियों से जुड़े मामले में पकड़ा था और गिरफ्तारी के बाद जांच टीम हजारीबाग भी आई थी। शहनवान के पिता स्थानीय शिक्षक हैं।
Read More- Jharkhand Weather News: झारखंड में कड़कड़ाती ठंड, गुमला सबसे ठंडा, कांके में पारा 4 डिग्री के नीचे
तलाशी के दौरान जांचकर्ताओं ने प्रिंटर मशीन सहित कई वस्तुएं घर के अंदर ले जाकर बारीकी से जांच शुरू की है। अधिकारी फिलहाल कार्रवाई की वजह पर कुछ नहीं बोल रहे, लेकिन इसे एक संवेदनशील ऑपरेशन माना जा रहा है।











